Top News

डिप्टी सीएमओ को सीएचसी दिबियापुर में गैर हाजिर मिले डॉक्टर व कर्मचारी, डिप्टीसीएमओ ने बेतन रोकने का दिया आदेश

डिप्टी सीएमओ को सीएचसी दिबियापुर में गैर हाजिर मिले डॉक्टर व कर्मचारी, डिप्टीसीएमओ ने बेतन रोकने का दिया आदेश 
 *जेएनए संवाददाता औरैया:*  डिप्टी सीएमओ डॉ. शिशिर पूरी द्वारा किए गए दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निरीक्षण में गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान डॉ. शशिराज, जो 27 जनवरी से लगातार अनुपस्थित चल रही थीं, वो मौके पर नहीं मिली।
साथ ही स्टाफ सदस्य अश्वनी कुमार भी अनुपस्थित पाए गए। इस कर्तव्य की अवहेलना पर डिप्टी सीएमओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया।

*क्रमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू होगा*

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ ने आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सप्ताह कार्यक्रम की भी समीक्षा की। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू होगा, जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से विशेष अपील की है कि वे अपने बच्चों को यह दवा अवश्य दिलाएं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने