Top News

मानव का जन्म सभी जीवो में सर्वोत्तम___आचार्य बाल व्यास प्रशांत

मानव का जन्म सभी जीवो में सर्वोत्तम___आचार्य बाल व्यास प्रशांत

श्रीमद भागवत कथा में प्रसंग को सुनाते हुए आचार्य श्री प्रशांत अवस्थी ने बताया कि बड़े भाग्य से मानव योनि में जन्म मिलता है जो प्राणी भाग्य शाली होते है ।मानव जीवन का सदुपयोग करना चाहिए सदैब ही जन कल्याणकारी काम करने चाहिए द्वेष भावना नहीं करनी चाहिए।सभी प्राणियों में मानव जीवन सर्वश्रेष्ठ हैं। समाधान पुरवा में चल रही भागवत कथा में कही गई।

 आज कथा के प्रथम दिवस की कथा में सरस कथा वाचक बाल ब्यास प्रशान्त अवस्थी (गुरु जी) ने बताया की भक्ति ज्ञान वैराग्य, गोकर्ण, धुंधकारी उपाख्यान और श्रीशुकदेव जन्म की कथा एवम् परीक्षित जन्म की कथा और परीक्षित जी का दिग्विजय और समीक पुत्र श्रृंगी के द्वारा राजा परीक्षित को सात दिन में तक्षक सर्प के डसने व श्राप राजा परीक्षित का गंगा तट पर बैठकर तप किया।फिर परीक्षित ने श्रीशुकदेव जी से प्रश्न पूछ लिया कि जिस जीव की मृत्यु निकट हो उसे क्या करना चाहिए तो श्री शुकदेव जी ने बताया राजन सर्व प्रथम जीव को अपने मन को वश में करना चाहिए फिर अपनी सांसों और अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए फिर एकाग्रचित होकर भगवान का ध्यान करना चाहिए परमात्मा जीव को जरूर प्राप्त होता है और भाव निर्मल होना चाहिए
 निर्मल मन जन सो मोहि पावा । मोहि कपट छल छिद्र न भावा ।।
गुरु जी ने बताया परमात्मा को प्राप्त करने के लिए जीव को सर्वप्रथम अपने मन को निर्मल बनाना चाहिए मन जब निर्मल हो जाएगा तो परमात्मा उस जीव को जरूर मिल जाता है और गुरु जी ने कथा में श्रष्टि वर्णन एवं कपिलोपाख्यान, और कपिल की बहिन मईया अनुसुइया चरित्र की बहुत सुंदर कथा सुनाई जिसे सुनकर पंडाल में बैठे सभी भक्त भाव विभोर हो गए ।
कपिल भगवान ने अपनी माता देवहूति को अष्टांगयोग, और जीव की गति का वर्णन सुनाया तो जीव मां के गर्भ में कैसे आता है और क्या करता है क्या खाता है 
कपिल भगवान ने बताया की जीव सर्वप्रथम प्रथम रात्रि को स्त्री और पुरुष के संयोग से स्त्री के उदर में प्रवेश करता है गुरु जी ने बताया की स्त्री जब गर्भ को धारण करले तो उस स्त्री को तीखा भोजन भोजन नही करना चाहिए। इससे जीव प्राणी को असहनीय कष्ट सहन नहीं करने पड़ते हैं।गर्भ धारण में जीव को अनेकों कष्ट मिलते तब मानव जन्म होता है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم