ऐरवा कटरा में डिलेवरी के दौरान महिला की मौत
हॉस्पिटल संचालक व स्टाप ऑक्सिजन लेने के बहाने हुए फरार
रिपोर्टर - बल्लू शर्मा
स्थान - औरैया
परिजनों ने प्राईबेट हॉस्पिटल का किया घेराव ऐरवा कटरा थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचे।
ऐरवा कटरा
एरवाकटरा में आज फिर एक अबैध हॉस्पिटल ने एक महिला की जान ले ली।जहाँ बच्चे की डिलीवरी कराने आई महिला की डिलिवरी के दौरान मौत हो गयी और घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक स्टाफ सहित मौके से फरार हो गए गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराव किया घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष एरवाकटरा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
ऐरवा कुईली निबासी रुखसाना पत्नी अली हसन उम्र करीब 30 बर्ष को शाम करीब 3 बजे परिजनों ने तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए ऐरवा कटरा कॉपरेटिव बैंक के सामने श्री कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया भर्ती कराया।रात्रि करीब 9.30 बजे महिला की तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल संचालक स्टाफ सहित ऑक्सीजन लाने की बात कहकर घटनास्थल से फरार हो गए रात्रि करीब 10:00 बजे महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई|
गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराब किया और हॉस्पिटल संचालको पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल घटना स्थल पर पहुँचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया आखिर सबसे , बड़ा सवाल उठता है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल पर क्यों नहीं करते कार्रवाई , आखिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know