Top News

औरैया में बड़ा सड़क हादसा: दो ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 9 लोग घायल

 औरैया 2 ऑटो की भिड़ंत 9 घायल


 यूपी के औरैया जनपद में हुआ बड़ा हादसा , दो ऑटो में हुई टक्कर जिसमें 9 लोग घायल हो गए , तत्काल में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , घायलों में 5 महिलाएं 3 पुरूष 1 बच्चा शामिल हैं , वही कुछ की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया ।यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर ग्राम रावतपुर के समीप एक ऑटो सवारी लेने के लिए खड़ा था , खड़े ऑटो में पहले से कुछ सवारियां उस मे बैठी हुई थी ।तभी बिधूना की तरफ से आ रहे दूसरे ऑटो ने खड़े हुए ऑटो में टक्कर मार  दी टक्कर लगते ही दोनों ऑटो पलट गए ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई ।ग्रामीणों की मदद से ऑटो से घायलों कक निकला गया और एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जिसमें 9 लोग घायल हो ।वही जिसमे पांच महिलाएं ,1 बच्चा व 3 पुरुष शामिल है।
जिसमे 5 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सेफेई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया।

वही ऑटो में सवार लोगों की माने तो कम से कम ऑटो में एक दर्जन के लगभग लोग सवार थे।

 घायलों में एक छात्रा भी बीए का पेपर देकर अपने घर वापस ऑटो से जा रही थी , तभी हादसे का शिकार हो गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم