अम्बेडकर प्रतिमा को शरारती बच्चों ने किया खंडित
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। ग्रामीणों ने जब देखा तो प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स व एसडीएम पहुँच गये। जिन्होंने मौका मुआयना किया।
थाना क्षेत्र के गांव फूटाताल में बने बारात घर मे अम्बेडकर प्रतिमा लगी है। विगत एक माह पूर्व अम्बेडकर प्रतिमा में लगी संविधान की किताब को बच्चों ने खेलते समय उखाड़ दिया। बुधवार को जब गांव के लोगो ने देखा तो प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीएम सदर मनोज कुमार सिह, तहसीलदार पवन कुमार व थानाध्यक्ष प्रदीप तिवारी पहुँच गये , और प्रतिमा को देखा तथा गांव वालों से जानकारी की जिसके बाद में गांव के लोगो से बात करने के बाद में गांव के ग्राम प्रधान संजीव कुमार से कहा कि तत्काल मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा को सही करवाया जाए। जिसपर खंडित मूर्ति को सही करवाया जा रहा है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know