ब्राह्मण परिवार एकता महासंघ के जिलाध्यक्ष बने रमेश
औरैया। शहर के स्थानीय विद्यालय में ब्राह्मण परिवार एकता महासंघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें रमेश चंद्र चतुर्वेदी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
शहर के स्थानीय विद्यालय में ब्राह्मण परिवार एकता मौसम की बैठक हुई , जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा समाज आप लोगों की ताकत से आगे बढ़ रहा है। समाज के प्रति व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मोहन चतुर्वेदी ने कहा हमारा समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी के पिछलग्गू नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से रमेश चंद्र चतुर्वेदी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है वह मैं कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर समाज की सेवा करने में पीछे नहीं हटूंगा। बैठक में शशिकांत तिवारी, रामबाबू दुबे, अखिलेश दुबे, अमित मिश्रा, अवधेश अवस्थी, शिवांशु मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, नितिन दीक्षित, शिवम दुबे, देवांश मिश्रा, गोपाल पांडे मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know