Top News

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली के समीप एक युवक के हाथ व आँखों पर पटटी बंधे मिलने से क्षेत्र में

बिधूना । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली के समीप एक युवक के हाथ व आँखों पर पटटी बंधे मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सुबह निकले गये लोगों ने युवक को बँधा पडा देखा तो पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची द्वारा पुलिस द्वारा युवक से घटनाक्रम की जानकारी की गई। 
थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला बसन्त ढकपुरा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र लायक सिंह ने बताया कि उसकी ससुराल बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंथरा में है। पिछली 14 मई को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे चाकू मारकर मरणासन्न कर दिया गया था। जिसकी उसके द्वारा ससुरालीजनों के खिलाफ ठठिया जनपद कन्नौज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ससुरालीजन पक्ष की मारपीट के दौैरान उसका एक हाथ भी टूट गया था जिसका कानपुर हैलेट अस्पताल से इलाज चल रहा था। बीते शुक्रवार को वह अपनी पत्नी वंदना उर्फ रूवी के साथ हैलट अस्पताल से दवा लेकर रात्रि के दौरान रोडवेज बस से आ रहा था। तभी बेला चैराहे पर तीन लोगों ने उसे धमकाया धमकाने पर उसके द्वारा बस से उतरने का प्रयास भी किया गया लेकिन उसे उतरने नहीं दिया गया। बताया कि बिधूना चैराहे उतरने पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुये जबरन बाइक पर बैठाते हुये ले गये। बताया कि उन लोगों द्वारा मारपीट कर गला कसने का भी प्रयास भी किया बाद में उसकी आँखों में पटटी व हाथ बांधकर सुनसान जगह पर छोड दिया। रात्रि भी वह वहीं पडा रहा। सुबह लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाल सुजीत वर्मा ने बताया है कि मामले की जांच पडताल की जा रही कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم