औरैया नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 04-06-2022
यूपी के औरैया जनपद में आज एक नाबालिग का शव पेड़ से लटकता मिला शव , पेड़ से लटकते शव को देखकर ग्राम में मचा हड़कम्प , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारि ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही मृतक नाबालिग की विधवा मां की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज किया ।
औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के गांव परसू में परिजनों ने किशोर का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटके पाया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व सहायल थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारा।
मृतक किशोर की मां ने पुलिस पर किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप में थाने ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के आलाधिकारी के साथ फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी सैंपल जुटाए, साथ ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार गौतम कुमार उर्फ गोलू (१२) पुत्र स्व.अशोक कुमार का परिजनों ने घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटका पाया। घटना की जानकारी होते ही सहायल थानाध्यक्ष डीएसपी गुंजन सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक किशोर के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान मृतक किशोर की मां मंगला देवी ने बताया कि गुरूवार को सहायल थाना पुलिस मोबाइल चोरी के दर्ज एक मामले में उसके पुत्र गौतम को अपने साथ थाने ले गई थी। जहां उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। इसके बाद उसे थाने से ही छोड़ दिया, कहा कि पुलिस ने मुझे उसकी सुपुर्दगी नहीं दी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसके पुत्र ने फांसी लगा जान दे दी है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को उतरने नहीं दे रहे थे। जिस पर सीओ ने समझा बुझाकर और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। तब जाकर शव को उतारा जा सका। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know