औरैया लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप: ग्रामीणों ने कहा-घरौनी देने के लिए मांगी जा रहे ₹10000 नहीं देने पर घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी
औरैया जनपद के विकासखंड औरैया के ग्राम तालेपुर के ग्रामीण दहशत में है उन्होंने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है कहा है कि घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) देने के लिए लेखपाल ₹10000 की मांग कर रहा है।
काफी सालों से पहले ग्राम पंचायत ने दी थी जमीन
ग्राम ताली पुर के ग्रामीण आज तहसील कार्यालय पहुंचे उन्होंने तहसीलदार से शिकायत की नाथूराम, शिवपूजन,बालकराम,रामू व दिनेश सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग गांव में 35 साल से रह रहे हैं उन्हें सालों पहले ग्राम पंचायत से भूमि मिली थी लेकिन इसके कागज नहीं दिए गए थे।
अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही
बताया कि उन लोगों ने ब्लॉक कार्यालय पर भी शिकायत की थी लेकिन वहां पर भी सुनवाई नहीं की गई ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है इस बात पर अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है तहसीलदार राजकुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know