अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, संपत्ति जलकर राख
ककोर,औरैया। ककोर मुख्यालय के सटे गांव बूढ़ादाना की मडैया में अज्ञात कारणों से मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई। आग लगने से घर की संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबहादुर पुत्र बारेलाल निवासी बूढादाना की मड़ैया जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उसका पुत्र मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। लेकिन आग कैसे लगी इसका मुझे पता नहीं है, लेकिन जब घर में चिंगारियां बड़ी तेजी से उठने लगी , तो उसके परिवार के सभी सदस्य परेशान हुए और कहा कि घर में आग लग गई है। जिससे कि घर में रखे राई, बाजरा, गेहूं आदि सभी चीजें जलकर राख हो गई। आगे पीड़ित ने बताया कि जो कुछ भी घर में था सब बर्बाद हो गया है। आज उसके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, जो कुछ भी है वह उसकी रोज की मजदूरी ही है। पीड़ित ने इमदाद दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know