Top News

सपा एमएलसी कमलेश पाठक के उपस्थित न होने से गवाही टली

सपा एमएलसी कमलेश पाठक के उपस्थित न होने से गवाही टली

औरैया। सपा एमएलसी कमलेश पाठक समेत तीन आरोपी मंगलवार को जेल से कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके , जिसके चलते दोहरे हत्याकांड में गवाही की कार्यवाही टल गई है। औरैया शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में आरोपित सपा एमएलसी कमलेश पाठक समेत 11 आरोपियों को मंगलवार को जेल से आकर विचारण कर रही एमपी एमएलए कोर्ट में रजत सिन्हा के समक्ष पेश होना था, और कोर्ट में दूसरे गवाह पर जिरह होनी थी। अभियोजन के अधिवक्ता एडीजीसी रमेश चंद्र मिश्रा व हृदय नारायण पांडे ने बताया कि गवाह उपस्थित रहा लेकिन सपा एमएलसी कमलेश पाठक समेत तीन आरोपी जेल से नहीं आए, जिस पर अगली सुनवाई 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। वही जेल अधीक्षकों को नियत तिथि पर उपस्थित करने का आदेश भी जारी किया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم