यूक्रेन से लौटे छात्र से कृषि राज्यमंत्री ने की मुलाकात, जाना हाल चाल
*दिबियापुर,औरैया।* यूक्रेन से लौट कर आए छात्र हिमांशु पोरवाल पुत्र मोहन लाल पोरवाल से रविवार को उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना। राज्यमंत्री नगर के मुहाल शास्त्री नगर स्थित छात्र के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से भी बातचीत की। हिमांशु पोरवाल ने बताया कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे परंतु रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध शुरू हो जाने के कारण वह 5 मार्च को लौट कर अपने घर आ गए थे। राज्यमंत्री ने छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know