*पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी 24 घंटे में हुए गिरफ्तार*
*इटावा से झांसी जाने के दौरान हो गया था फरार*
*औरैया।* इटावा जेल से झांसी मुकदमें में पेशी पर जाने के दौरान इटावा से एक अपराधी हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया। औरैया पुलिस ने अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर यूपी के अलावा एमपी के कई जिलों में आपराधिक केस दर्ज हैं।जिले के तिलकनगर निवासी सौरभ सक्सेना पुत्र स्व. सुरेश चन्द्र सक्सेना चोरी हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी इटावा जेल में बंद हैं। 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। शनिवार को झांसी में चल रहे एक मुकदमें में पेशी पर जाना था। औरैया पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मी उसे इटावा जेल से झांसी ले जा रहे थे। इसी बीच आरोपी सौरभ सक्सेना हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल सिंह तथा सीओ सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस व थाना कोतवाली से टीमों का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को जालौन चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इटावा,औरैया, कन्नौज, कानपुर व एमपी के भिंड जिले में तमाम मुकदमे दर्ज हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। एसपी अभिषेक ने आरोपी के भागने के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस लाइन के सिपाही अतर सिंह, संजीव कुमार, ब्रजेश व ब्रजेश कुमार के निलंबन के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know