चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइनमैनो के साथ अभद्रता
फफूंद ,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में चेकिंग करने गये अवर अभियंता व उनकी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अवर अभियंता व लाइन मेनो को दौड़ा कर मारपीट कर दी सूचना पर पहुची 112 पुलिस ने अवर अभियंता व लाइन मेन को बचाया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के गांव देविनका पुरवा में केशमपुर पॉवर हाउस के अवर अभियंता ओम वीर सिह विधुत चेकिंग करने गये हुये थे। तभी गांव में ग्रामीण एकत्रित हो गये और अवर अभियंता व लाइन मैन को लाठी डंडे से दौड़ा लिया देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई और अवर अभियंता व लाइन मैनो के साथ मारपीट कर दी है। तभी एक लाइन मैन ने 112 पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुँची पुलिस को देख ग्रामीण मौके से चले गये। अवर अभियंता ने धर्मेंद्र राजपूत व विशेष कुमार सहित चार पांच आज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know