*बराबरी का हक मांगती है महिला-रचना सिंह*
*याकूबपुर,औरैया।* अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्या इण्टर कालेज याकूबपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव व महान शिक्षाविद श्रीमती रचना सिंह ने कहा कि नारी को भले ही देवी का दर्जा न दीजिये लेकिन उसे दासी भी मत बनाइये उसे समता समानता का अधिकार दीजिये आज नारी हर क्षेत्र में सहभागिता कर रही है लेकिन फिर भी उसे उचित सम्मान नही मिल रहा है उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं छात्रों से कही ज्यादा शिक्षित है, और सभी लोग अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करे, और अपने माता पिता के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करें इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया व मुख्य अतिथि का प्रधानाचार्या व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम राजपूत व अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि राजपूत ने माल्यार्पण किया व रानी अवन्ति बाई नारी शक्ति सम्मान 2022 से सम्मानित किया इस अवसर पर विवेक कुमार,जितेंद्र कुमार,कु द्रक्षा,कु खुशबू, राजेश कुमार,राम प्रकाश,भारत सिंह,परसुराम,सतेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know