जीआरपी ने वांछित शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार कर

*जीआरपी ने वांछित  शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार कर*

 *दिबियापुर,औरैया।* अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ पीयूष आनंद के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज सत्येन्द्र कुमार सिहं के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में वारण्टी, वांछित एवं इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा एवं जीआरपी चौकी प्रभारी फफूँद  की संयुक्त टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्त दिलीप उर्फ दीपक पुत्र कैलाश चंद निवासी मोहाल शास्त्री नगर थाना दिबियापुर जिला औरैया को गुरुवार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि बारन्टी दिलीप उर्फ दीपक दोहरे पुत्र कैलाश चंद्र निवासी मोहाल शास्त्री नगर थाना दिबियापुर  औरैया की हिस्ट्रीशीट नं 83/ए प्रचलित है । वहीं  वाद संख्या 4877/21 न्यायालय ए.सी.जे.एम. प्रथम, इटावा | धारा 356 /379/411 भादवि थाना जीआरपी इटावा में वांछित था। वारन्टी अभियुक्त दिलीप उर्फ़ दीपक ने  पूछताछ में बताया कि  साहब वर्ष 2008 सह अभियुक्तों के साथ मिलकर चलती ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में महिला यात्री के साथलूटपाट की थी।  जिसमें मुझे गिरफ्तार कर सोने के जेबरात बरामद कर कारागार भेज दिया था। मैं जेल से किसी भी तरह जमानत पर निकला था। तब से छिपकर जगह बदल बदल कर रह रहा था। वारंटी के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी चौकी प्रभारी फफूंद जय किशोर , का0 जितेन्द्र सिह, का0 सचिन कुमार, का0 रवि कुमार, का0 चिन्टू सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم