*मालगाड़ी से टकराकर युवक की मौत*
*बिधूना,औरैया।* शराब पीने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद रात में घर से निकला, सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे मिली लाश। थाना अछल्दा क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मालगाड़ी ट्रैक पर बीती रात्रि युवक की मालगाड़ी से टकराने के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने युवक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से की।
जानकारी के मुताबिक अछ्ल्दा क्षेत्र के गांव मुनागंज निवासी सुनील कुमार (30) पुत्र भारत सिंह शराब पीने को लकर बीती रात पत्नी रेनू से विवाद हो गया था। विवाद के बाद युवक घर से निकल गया और उसने रात्रि करीब 11-12 बजे के बीच दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अटसू रोड के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।मालगाड़ी से युवक के टकराने की जानकारी जीआरपी ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़े चेक किए तो आधार कार्ड से उसकी पहचान की।पांच साल पहले हुई थी शादी सुनील की पांच साल पूर्व अटसू निवासी रेनू के साथ शादी हुई थी। जिसके दो बच्चे, एक साल का बेटा सुशांत व दो वर्ष की बेटी जागृति हैं। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know