औरैया 10 लाख के कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
यूपी की औरैया पुलिस इस समय ऐक्शन मोड़ में आ चुकी है , तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के सख्त दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार सफलताएं हासिल करते हुए जनपद में कानून राज कायम करते हुए जनपद को यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप भयमुक्त अप्राधिमुक्त जनपद बनाने में लगे है ।
नित नए खुलाशे करते हुए पुलिस अधीक्षक की सख्त पुलिस ने आज कछुआ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया और पुलिस ने तस्कर की गिरफ्त से 709 कछुओं जिनकी अंतरष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये आँकी गई है ।
औरैया जनपद के बिधूना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली क्षेत्र में दबिश के दौरान एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने 709 कछुओं को बरामद किया , वन्य विभाग की टीम को पुलिस द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई , वन्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद कछुओं की कुल संख्या 709 है जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख की कीमत है ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान एक बोरे को हिलते देख जब पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो बोरो में जिंदा कछुएँ मिले व ड्रमों में भी कछुएँ मिले , जिनकी गिनती के बाद वन्य विभाग के द्वारा उन्हें मुक्त करते हुए तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा ।
पकड़े गए तस्कर के पास बरामद कछुएँ चंबल नदी व आसपास की नदियों से पकड़ना बताया गया ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know