Top News

कालपी हाइवे में भीषण मार्ग दुर्घटना में डिप्टी सीएम के पुत्र बाल-बाल बचे

कालपी हाइवे में भीषण मार्ग दुर्घटना में डिप्टी सीएम के पुत्र बाल-बाल बचे

आमने-सामने की टक्कर में फार्च्यून तथा ट्रेक्टर के परखच्चे उड़े

कालपी,जालौन। स्थानीय नगर के हाईवे मार्ग में सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि होने से नागरिकों को बेचैन कर दिया है। शनिवार की दोपहर को ट्रैक्टर तथा कार की भीषण टक्कर हो गई इस दुर्घटना में फॉर्च्यूनर कार में सवार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के युवा पुत्र समेत 5 लोग बाल बाल बच गये। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय नगर का अमलतास छोटे सिंह चौहान विधायक के सामने का तिराहा दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुका है।शनिवार को जोल्हूपुर मोड़ की ओर से ट्रैक्टर कालपी के बाजार की ओर मुड़ने लगा तभी लखनऊ से दतिया जा रही फॉर्च्यूनर कार नंबर एचआर 26 बी बी 7044 के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बिखर गया। जबकि फॉर्च्यूनर कार करीब 100 मीटर दूर खड़ी जेसीबी से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में फॉर्च्यूनर कार का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया तथा टायर भी फट गया। फॉर्चूनर कार में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का युवा पुत्र योगेश कुमार मौर्या अपने साथी सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठा हुआ था। जैसे तैसे सुरक्षाकर्मियों को तथा  उप मुख्यमंत्री के पुत्र को फॉर्च्यूनर कार से निकाला गया। समीप में ही स्थित छोटे सिंह चौहान पूर्व विधायक के बंगले में कार सवारों को पहुंचा दिया गया। क्योंकि मामला  रसूखदार राजनैतिक व्यक्ति से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह तथा कोतवाल प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ,क्राइम स्पेक्टर विवेक कुमार मौर्या, एस एस आई नन्हे लाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया। जेसीबी मशीन से ट्रेक्टर तथा फॉर्च्यूनर कार को सड़क से हटवाया गया एवं आवागमन खुल गया शुरू हो गया। पुलिस प्रशासन ने उप मुख्यमंत्री के पुत्र योगेश कुमारतथा सुरक्षा कर्मियों को दूसरी कार से उरई की ओर रवाना कर दिया।स्मरण हो ही परसों 24 मार्च को कालपी नगर के हाईवे रोड में अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा तथा एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है। बढ़ती दुर्घटनाओं से नागरिकों को भयभीत कर दिया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم