Top News

*दबंग आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पैर की हड्डी टूटी, हालत गंभीर*

*दबंग आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पैर की हड्डी टूटी, हालत गंभीर*

■ *पीड़ित ई रिक्शा चालक ने याकूबपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार*
औरैया
थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कबरी पुरवा में दबंगई के चलते आरोपियों द्वारा ई रिक्शा चालक को बेवजह बेरहमी से पीटा गया जिससे रिक्शा चालक को गंभीर चोटें आई और उसका पैर टूट गया ।
थाना बेला क्षेत्र की पुलिस चौकी याकूबपुर में दी तहरीर में पीड़ित श्याम सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम निवाजपुर ने बताया कि वह ग्राम के सब्जी विक्रेता रामनारायण, राकेश की बची सब्जी लादकर भोलापुर बाजार से सहमऊ होकर वापस लौट रहा था जब वह ग्राम कबरी पुरवा के निकट पहुंचा तभी ग्राम कबरी पुरवा के विक्रम पुत्र पंचम, खेतल पौत्र सूबेदार व नरेंद्र पुत्र मौजी लाल व एक अन्य युवक निवासी खरगाई नगला,खड़नी जनपद कन्नौज ने दबंगई से ई रिक्शा के आगे मोटरसाइकिल लगाकर बेवजह गाली गलौज किया,इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों लात घूसों से पीटा,पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते वक्त ई रिक्शा भाड़ा के उसकी जेब में पड़े 45 सो रुपए भी निकाल लिए, जानकारी मिलने पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल ई रिक्शा चालक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया,इस संबंध में बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि  पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने