Top News

धोखेबाजी कर खाते से उड़ाई 39 हजार नकदी

धोखेबाजी कर खाते से उड़ाई 39 हजार नकदी

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ फफूंद थाने में मुकद्दमा

फफूंद,औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति को एक साईबर धोखेबाज ने मौसा बनकर फोन किया और उसके खाते में रुपये डालने को कहकर पहले उसने एक रुपया डाला बाद में पीड़ित के खाते से हजारों रुपये  निकाल लिए।पीड़ित ने फफूंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
  थाना क्षेत्र के गाँव घासी का पुरवा निवासी शिवकुमार ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीस मार्च को एक  फोन नम्बर से कॉल आई कहा , कि मैं तुम्हारा मौसा बोल रहा हूँ। तुम्हारे खाते में बीस हजार रुपये  भेजना है। पहले एक रुपया डालकर चेक करना है। तब पीड़ित ने अपना खाता संख्या उसको भेज दिया धोखेबाज ने एक रुपया उसके खाते में भेजा। सफलता पूर्वक एक रुपया आ जाने के बाद पीड़ित के खाते से पहली बार पैतीस हजार रुपये और दूसरी बार चार हजार रुपये उस धोखेबाज ने निकाल लिए।कुल 39 हजार रुपये की चपत लगते ही पीड़ित के होश उड़ गये। पीड़ित ने धोखे से खाते से रुपये निकालने का प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक औरैया को देकर कार्यवाही की मांग की,एस पी के आदेश पर फफूंद थाने में धोखा धडी का मुकद्दमा लिखकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم