*पटरी टूटने से चालीस मिनट ठप रहा दिल्ली हावड़ा रूट पर परिचालन*
*कंचौसी रेलवे स्टेशन आधा घंटा खड़ी रही गोमती एक्सप्रेस व मालगाड़ी और आउटर पर खड़ी रही दो मालगाडियां*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन से 5 पांच किलोमीटर दूर बिझाई हाल्ट के पास अप लाइन में रेल पटरी टूट गई। इससे चालीस मिनट तक परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों व कंचौसी व फफूंद रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेनों का संचालन काशन के सहारे किया गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।मालगाड़ी निकलने के बाद ट्रैक पर कार्य कर रहे कीमैन ने चटकी पटरी की सूचना कंचौसी व फफूंद स्टेशन मास्टर को दी।फफूंद व कंचौसी रेलवे स्टेशन पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी के पास क्लैम्प बांधकर इसे दुरुस्त किया। तब जाकर 9 बजकर चालीस मिनट पर ट्रेनों का परिचालन वाकीटाकी के सहारे 30 किमी प्रति घंटा का काशन देकर धीमी गति से हुआ। इस बीच कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी व गोमती एक्सप्रेस व दो मालगाड़ियों पर आउटर पर खड़ी रही।स्टेशन मास्टर महेन्द्रबाबू ने बताया कि रेल पटरी टूटने से एक मालगाड़ी व गोमती एक्सप्रेस स्टेशन पर तीस मिनट तक पर रुकी थी। अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know