*चुनाव में रिश्वत लेने व देने वाले दोनों पर होगी एफआईआर*
*चुनाव में रिश्वत लेने व देने वालों पर होगी कार्रवाई ।*
*औरैया।* जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में रिश्वत लेने ही नहीं देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। रिश्वत के लेनदेन में रिटर्निंग ऑफिसरों को वस्तुओं को जब्त कर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए इसकी एक प्रति व्यय प्रेक्षक को भेजा जायेगा। विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने वालों की निगरानी के लिए मशीनरी सक्रिय हो गई है। कानून-व्यवस्था तथा चुनाव खर्च की निगरानी के लिए पुलिस, आबकारी, आयकर तथा अन्य संबंधित विभागों की टीमों को सक्रिय किया गया है। अधिसूचना जारी होने की तारीख से प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी शुरू हो गई है। शराब, नकदी, मुफ्त उपहार आदि बांटने की जांच के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। इन दस्तों के द्वारा सड़क मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know