*पचास हजार से ज्यादा नगदी रखने पर साक्ष्य जरूरी*
*औरैया।* आचार संहिता लागू होने के बाद अब 50 हजार से अधिक रकम मिलने पर पुलिस पूछताछ कर सकती है। इसलिए बचने के लिए साक्ष्य रखना जरूरी होगा। सब कुछ ठीक ठाक रहने पर पुलिस छोड़ देगी। यदि आप जेब में 50 हजार रुपये से अधिक धनराशि साथ लेकर चल रहे हैं तो पुलिस या चुनाव आयोग की टीम आपसे इन रुपयों के बारे में पूछताछ कर सकती है। इससे बचने के लिए आप पैनकार्ड, बैंक पासबुक समेत नकदी रुपयों के प्रमाण के लिए अन्य दस्तावेज साथ लेकर चलें। यह व्यवस्था विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण लागू है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि व्यापारी संग आम आदमी को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आयोग या पुलिस की टीम अगर पूछताछ करेगी तो उन्हें सही-सही बताना होगा। उसके बाद टीम उन्हें छोड़ देगी। उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि अधिक रकम लेकर न चलें। सारे लेनदेन अब ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव होने तक ऑनलाइन पैसे का भुगतान करें।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know