Top News

चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक में दिए गए निर्देश

*चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक में दिए गए निर्देश*

*अजीतमल,औरैया।* चुनावी दौर को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में चुनावी समीक्षा को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में एसडीएम अखिलेश कुमार ने तहसीलदार हरिशचंद्र, सीओ प्रदीप कुमार के अलावा मौजूद अजीतमल कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बिधूना कोतवाली से रुरुगंज चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी,  दिबियापुर थाना से निरीक्षक कालीचरण,औरैया कोतवाली से उपनिरीक्षक दिनेश यादव सहित अछल्दा थानाध्यक्ष, फफूंद थाना उपनिरीक्षक व सम्बंधित लेखपाल आदि के साथ चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र में 393 बूथ हैं। इनमे से 174 बूथ क्रिटिकल हैं। शांतिपूर्ण चुनाब सम्पन्न कराने को लेकर उक्त थानों की पुलिस, लेखपाल आदि के साथ चुनावी समीक्षा बैठक में एसडीएम की ओर से दिशा निर्देश दिये गए। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 40 परिवारों के 45 सदस्यों को चुनाव में व्यवधान डालने की आशंका में अभी तक चिन्हित किया गया है। पुलिस अभी और लोगों को जानकारी के आधार पर चिन्हित कर रही है। अभी तक चिन्हित लोगों में से 27 लोगों पर अशांति फैलाने की आशंका की धारा में कार्यवाही हो चुकी है। 
एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये समीक्षा बैठक की गई है। प्रलोभन, डराने-धमकाने, राजनैतिक प्रतिद्वंदिता, साम्प्रदायिकता आदि के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वाले सम्भावित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आपराधिक प्रवत्ति के लोगों, पिछले चुनावों में अराजकता फैलाने वाले लोगों, व बनरेबिल व्यक्तियों के मुखिया व सदस्यों के नाम पते व मोबाइल नम्बर आदि विवरण एकत्र किया जा रहा है। इस प्रकार के सभी लोग, पुलिस/प्रशासन की कस्टडी में नज़रबन्द रहेंगे। इन पर कार्यवाही भी की जा रही है।  क्रिटिकल बूथों पर बेवकास्टिंग कराई जाएगी। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील  बूथों पर सीसीटीवी व ड्रोन की भी नज़र रहेगी। इस सम्बंध में सम्बंधित थानों की पुलिस को आवश्यक कार्यवाही व तैयारी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ताकि शांतिपूर्ण चुनाव कराने में कोई बाधा उतपन्न न होने पाए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم