स्कूलों में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के समन्वय से सफलतापूर्वक किया जा रहा टीकाकरण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता इटावा, 10 जनवरी 2022 ।
फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतते हुए प्री काशन डोज (एहतियाती डोज) लगवाने को लेकर पहले दिन काफी उत्साह दिखाया | जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सोमवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों के एहतियाती डोज का टीकाकरण सुबह नौ बजे से प्रारंभ हुआ। मौसम खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए आए | यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास का।
डॉ. श्रीनिवास ने बताया - जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मी, वरिष्ठ नागरिक को नौ माह पूर्व दूसरी डोज लग चुकी है वह टीकाकरण केंद्रों पर जाकर एहतियाती डोज ले सकते हैं। उन्होंने बताया - अन्य वर्ग के लोगों का टीकाकरण वैसे ही चलता रहेगा जैसा पहले से चल रहा था इसमें किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं होगी।
(फोटो:-जिला अस्पताल आयुष विंग टीकाकरण बूथ पर स्वास्थ्य कर्मी उर्वशी दीक्षित ने कराया टीकाकरण)
उन्होंने बताया सोमवार को जनपद में .. .. .. .. फ्रंटलाइन व स्वास्थ्य कर्मियों व .. .. .. .. स्कूली छात्रोंका टीकाकरण हुआ | जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया - स्वास्थ्य विभाग के समन्वय के साथ सभी स्कूलों में हमारे प्रधानाचार्यो के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक टीकाकरण कराया जा रहा है।इसलिए सभी स्कूल प्रशासन व प्राचार्यों के सहयोग की मैं सराहना करता हूं, साथ ही उन अभिभावकों को भी बधाई का पात्र मानता हूं जिन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण कराया और जिन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया मैं उनसे अपील करता हूं कि वह बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
जिला अस्पताल आयुष विंग में सहायक नर्सिंग अधीक्षका उर्वशी दीक्षित (स्वास्थ्य कर्मी) ने टीकाकरण कराया और कहा - सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना से बचाव के लिए यह डोज आवश्यक है | इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों से एहतियाती डोज लगवाने की अपील करती हूं। पुलिस लाइन टीकाकरण केंद्र पर पुलिस कर्मियों (फ्रंटलाइन वर्कर्स) के साथ एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भी टीकाकरण कराया।
वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर प्रवेश मिश्रा (फ्रंटलाइन वर्कर) ने पुलिस लाइन टीकाकरण केंद्र पर जाकर एहतियाती डोज लिया और अन्य सभी फ्रंटलाइन वर्कर से एहतियाती डोज लेने की अपील की।
जनता इंटर कॉलेज कुंडेश्वर के प्राचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने बताया दोपहर तीन बजे तक विद्यालय में 84 छात्रों का टीकाकरण कराया जा चुका है और हम लोग निरंतर बच्चों को संपर्क कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र अंकुल ने टीकाकरण करवाया और कहा - सरकार द्वारा छात्रों के टीकाकरण कराने की पहल बहुत ही सराहनीय है मैं सभी साथियों से अपील करता हूं टीकाकरण अवश्य करवाएं
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know