Top News

उच्च जोखिम गर्भावस्था की समय से पहचान जरूरीः सीएमओ

उच्च जोखिम गर्भावस्था की समय से पहचान जरूरीः सीएमओ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं की हुई जाँच ताकि जन्म लेने वाले बच्चे पर न आये आँच 

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता इटावा 10 जनवरी 2022 |
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत सोमवार को जिले के सभी शहरी व ग्रामीण  स्वास्थ्य  इकाइयों पर चिकित्सकों द्वारा दूसरे व तीसरे त्रैमास  की गर्भवती के स्वास्थ्य की जाँच की गई । इसके साथ ही  स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास ने बताया कि हर महीने की नौ  तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार 9 तारीख को रविवार होने के कारण यह 10 जनवरी यानि आज मनाया गया |इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती की जाँच कर उच्च जोखिम की गर्भावस्था की समय से पहचान करना है  ताकि उनका समय से इलाज कर किसी अनहोनी से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की प्रसव  पूर्व -पेशाब, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर और एचआईवी की जाँच की गई ।  
यूपीयूएमएस के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ... डॉ कल्पना
ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भावस्था और प्रसव  के दौरान जोखिम कम करने के लिए -75-गर्भवती की जांच की गई। इनमे से 12 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था में रखा गया है  इसके साथ ही आयरन, कैल्शियम की गोलियों सहित आवश्यक दवाएं  दी  गई और कोविड-19 से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि जो महिलाएं एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) चिन्हित हुई हैं । उनको प्रसव के समय विशेष निगरानी में रखा जाएगा। ऐसी महिलाएं संस्थागत प्रसव ही कराये। इसके लिए उनको व उनके परिवार को समझाया जाएगा। 
जिला महिला चिकित्सालय इटावा में 145  गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं  6 जोखिम युक्त महिलाएं चिन्हित की गई,  अगर किसी महिला को पहले से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो ऐसे में उन्हें गर्भावस्था के दौरान अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। महिलाओं का हीमोग्लोबिन 11 से 14 एमजी के बीच होना चाहिए। एनिमिया (खून की कमी ) की वजह से उन्हें संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। जिसकी वजह से समय से पहले डिलीवरी हो जाती है। इसलिए महिलाओं को संतुलित आहार लेना चाहिए। जैसे - हरी सब्जी ,दाल ,दूध,फल ,गुड़, भुने चने व अण्डे का सेवन करें | इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें व मास्क का प्रयोग करें।
|

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने