*बूस्टर डोज लगने का अभियान*
*अजीतमल,औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में बूस्टर डोज लगने का अभियान शुरू हो गया है फ्रंटलाइन वर्कर , स्वास्थ्य कर्मचारी ,पुलिस विभाग के कर्मचारी और वह लोग शामिल हैं जिनके पास फोन के द्वारा सूचित किया जा रहा है कि आपको बूस्टर डोज लगवानी है, मीडिया टीम ने सीएमओ औरैया से बात की, कि क्या बूस्टर डोज मीडिया कर्मियों को लगनी जरूरी नहीं है और कब लगेगी चुनाव का टाइम चल रहा है और मीडिया चुनावी सर्वे गांव गांव,शहर शहर जाकर कर रही है क्या उनको डोज लगनी जरूरी नहीं है, तो सीएमओ औरैया ने बताया कि मैं ऊपर बात करती हूं उसी हिसाब से दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know