Top News

सलाद सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरी कला

*सलाद सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरी कला*

*एमए की अंकिता को मिला प्रथम स्थान*

*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञानदेवी महाविद्यालय में सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता गृह विज्ञान विभाग के अंतर्गत छात्रों द्वारा आयोजित की गई एसा अक्सर कहा जाता है कि सबसे पहले हम खाना तभी खाते हैं जब वह हमारी आंखों को भाता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि किसी भी खाने की वस्तु को अच्छे तरीके से सजाया जाए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए महाविद्यालय में सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि बच्चों को सजावट की महत्ता पता चले।महाविद्यालय के निर्देशक सुल्तान अहमद ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। महाविद्यालय में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को सजावट की महत्ता बताने के साथ-साथ उनको स्वस्थ भोजन खाने के लिए प्रेरित करना था। विद्यार्थियों ने फलों और सब्जियों को अलग ढंग से काटने के कौशल को प्रदर्शित किया व अपने अंदर की प्रतिभा दिखाते हुए सलाद को बड़े खूबसूरती से सजाया, सलाद हमारे शरीर के विकास के लिए कितनी आवश्यक है, उसके बारे में भी जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में एमए प्रथम वर्ष की अंकिता कुशवाहा ने प्रथम स्थान पाया, तथा मोनिका व सोनी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्रतियोगिता में साबिया तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० विवेक  कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर संतोष कुमारी, सुबोध पोरवाल, मारुत चरण, नेहा गुप्ता, मनोज कुमार सहित महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم