Top News

एक सप्ताह बीतने के बाद भी ,औरैया पुलिस हमलावरों को पकड़ने में नाकाम-देखिए खबर में

एक सप्ताह बीतने के बाद भी ,औरैया पुलिस हमलावरों को पकड़ने में नाकाम-देखिए खबर में

रात्रि कर्फ्यू होने के बाद भी खुले रहते ढाबे,कोरोना नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां
पत्रकार के ऊपर हुआ था कट्टे से जानलेवा हमला
पत्रकार की पत्नी से हुई थी छेड़खानी

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया: पुलिस  एक सप्ताह के  बाद भी हमलावरों की 1 के अलावा अन्य की परछाई भी नहीं छू पाई।दिनांक 19 जनवरी को पत्रकार व उनके साथी पर हुए हमले को लेकर व पत्रकार की पत्नी से क्षेड़खानी के मामले में  पुलिस लगातार यह कह रही है कि उसकी दबिश हमलावरों के गिरफ्तारी का प्रयास निरंतर जारी है। शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा, लेकिन पुलिस के इस मजबूत दलील पर कोई भी विश्वास करने को तैयार नहीं, क्योंकि कुछ सूत्रों से देखे जा रहे हैं कि उसका आवाजाही क्षेत्र में लगातार जारी है। वहीं इस घटना के बाद लोगों पर पत्रकार के साथ घटना का दहशत सर चढ़कर बोल रहा है। जबकि उसकी गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम इस बात को खारिज कर रही है।  और तो और अभी हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया है,जिस ढाबे में घटना हुई उस ढाबे में आज भी रात्रि कर्फ्यू होने के बाबजूद पूरी रात्रि खुले रहते है, अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस तंत्र भी इस मामले में नाकाम दिख रहे हैं,अगर जल्द से जल्द हमलावरों को संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे नही भेजा गया तो ,पत्रकार एकता संगठन धरना देने को मजबूर होगा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم