Top News

मिशन शक्ति के तहत मेगा इवेंट "अनंता" का शुभारंभ आज

मिशन शक्ति के तहत मेगा इवेंट "अनंता" का शुभारंभ आज 

कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की कहानियाँ  पहुंचेगी जन-जन तक - जिला प्रोबेशन अधिकारी 
इटावा।।मिशन शक्ति के तीसरे चरण में मेगा इवेंट “अनंता” का शुभारंभ आज किया जायेगा I  इसके अन्तर्गत जनपद की प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की  कहानियों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ।  यह कहना है जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह का। उन्होंने बताया जनपद में कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रेरक महिलाओं की कहानियां सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से मीडिया में प्रकाशित की जा चुकी है। 
15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अनंता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तर पर मिशन शक्ति के तहत पुरस्कृत महिलाओं की स्टोरी मीडिया में प्रकाशित होगी। इससे उनका कार्य जन- जन तक पहुंचेगा और अन्य लोग भी उनसे प्रेरित होकर अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी करें। 
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में जनपद की महिलाएं जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के साथ ही कुछ महिलाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य कर पहचान बना चुकी हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रीमती उर्वशी दीक्षित जिन्हें उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति और राष्ट्रीय पुरस्कार फ्लोरेंस नाइटेंगल से सम्मानित किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट की प्रसिद्ध अधिवक्ता सीमा समृद्धि भी अपनी नि:शुल्क कानूनी सलाह से महिलाओं की मदद कर रही हैं।  राष्ट्रीय स्तर पर वह भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। 
उन्होंने कहा मुझे हर्ष है सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की सहायता से इन दोनों महिलाओं की प्रेरक कहानियां मीडिया में प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अलावा शिक्षिका डॉ पद्मा त्रिपाठी, आशा बहू -भरथना ब्लॉक से आशा देवी, महेवा ब्लाक की लेखा पांडे और आंगनवाड़ी सुनीता देवी जैसी महिलाएं धरातल पर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उनकी प्रेरक कहानियां भी मीडिया में प्रकाशित हो चुकी हैं।
सूरज सिंह ने बताया पूरे सप्ताह अनंता कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियां मीडिया से साझा की जायेंगी । ताकि अन्य बालिकाएं व महिलाएं प्रेरित हो कर अपने कार्यक्षेत्रों  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और जनपद में ही नहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपील की है कि मीडिया भी अपने स्तर से जनपद की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियों को अनंता कार्यक्रम सप्ताह में जरूर प्रकाशित करें जिससे  जनपद में महिला सशक्तिकरण की झलक लोगों तक पहुंचे और समुदाय प्रेरित हो ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने