तीन दिवसीय एन्क्वास एसेसमेंट संपन्न हुआ
भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने किया मूल्यांकन
इटावा।।डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल तीन दिवसीय एन्क्वास एसेसमेंट शनिवार को संपन्न हुआ। जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. रईसुद्दीन ने बताया जिला पुरुष अस्पताल को वर्ष 2017 में एन्क्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट मिल चुका है। अस्पताल की गुणवत्ता की जांच के लिए भारत सरकार की ओर से 3 सदस्यीय टीम यहां भेजी गई है। उन्होंने बताया इस टीम के द्वारा गुरुवार से बारीकी से जिला अस्पताल का दौरा किया गया। पहले दिन टीम ने कई विभागों का निरीक्षण किया। दूसरे दिन ऑपरेशन थिएटर, लैब, आईपीडी ब्लड बैंक , सेंट्रल स्टेरलाइज़ सप्लाई विभाग का निरीक्षण किया, तीसरे दिन जर्नल एडमिन्सट्रेशन आदि निरीक्षण किए गए। ड.रईसुद्दीन ने बताया यदि निरीक्षण सफल रहा और टीम के द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर दिया गया तो एन्क्वास सर्टिफिकेट बरकरार रहेगा ।भारत सरकार के द्वारा सभी अस्पतालों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक मानक तैयार किया गया है और उसके लिए चेक लिस्ट भी तैयार की गई है। चेकलिस्ट के अनुसार संबंधित विभागों की गुणवत्ता को जाँचा जाता है । हालांकि प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय टीम के द्वारा दौरा किया जाता है और बाद में भारत सरकार की टीम दौरा करके गुणवत्ता का मूल्यांकन करती है। निरीक्षण टीम में तमिलनाडु से डॉ. सुघना, बेंगलुरु से डॉ. के. अनिल कुमार तथा इंदौर के डॉ अभिषेक जीनवाल शामिल हैं । यह सभी सदस्य नेशनल ऐसेसर है।
टीम के सदस्यों ने जिला।टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों के साथ स्टाफ से भी व्यवस्थाओं के संबंध में अलग से जानकारी ली । वहीं मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। अब यह देखना है कि निरिक्षण टीम को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ की गुणवत्ता में कितना सुधार मिला है। टीम के दौरे के समयगई है उसमें तमिलनाडु की डॉ सुघना, बेंगलुरु से आये डॉ के अनिल कुमार तथा इंदौर के डॉ अभिषेक जीनवाल शामिल है। यह सभी नेशनल ऐसेसर है।
टीम के अलग-
सदस्यों के द्वारा पहले दिन जिला अस्पताल की इमरजेंसी,फार्मेसी, रेडियोलॉजी, ओपीडी, आई पी डी, लेबोरेटरी, ब्लड बैंक, एक्सिलरी ,एनआरसी एडमिन जनरल , किचन, लॉन्ड्री, क्लीनिंग सर्विस का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमे आठ एरिया ऑफ कंसर्न 1 सर्विस प्रोविजन 2 पेसेंट राइट 3 इनपुट 4 क्लिनिकल सर्विसेज 5 सपोर्ट सर्विसेज 6 इन्फेक्शन कंट्रोल 7 क्वालिटी मैनेजमेंट 8 आउटम कम इंडिकेटर पर टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों के साथ स्टाफ से भी व्यवस्थाओं के संबंध में अलग से जानकारी की। वहीं मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। अब यह देखना है कि भारत सरकार की टीम को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ की गुणवत्ता में कितना सुधार मिला है। टीम के दौरे के समय सीएमएस डॉ एमएम आर्या, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखिलेश, जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेन्स डॉ रईसुद्दीन मौजूद रहे। सीएमएस डॉ. एमएम आर्या, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. निखिलेश, जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेन्स डॉ. रईसुद्दीन मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know