Top News

मॉकड्रिल से परखी तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

मॉकड्रिल से परखी तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी
इटावा।।कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल की गई। स्वास्थ्य विभाग नए वैरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इसलिए अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल एमसीएच विंग में तैयारियों को परखने के लिए संयुक्त निदेशक लखनऊ डॉ विनोद कुमार, नोडल डॉ बी एल संजय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शादाब आलम, डॉ पी के गुप्ता व डॉ अरुण कुमार ने मॉक ड्रिल के दौरान एमसीएच विंग में तैयारियों का मुआयना किया।
जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान एंबुलेंस के आते ही स्टॉफ सक्रिय हुआ मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शादाब आलम द्वारा चेक किया गया और वार्ड में ले जाकर शिफ्ट किया गया। निरीक्षण टीम ने वार्ड के अंदर सभी उपकरणों का गहनता से निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक डॉ विनोद ने ऑक्सीजन व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।  मॉकड्रिल पश्चात डॉ विनोद कुमार ने कहा सभी तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया है अब  सारी रिपोर्ट तैयार कर शासन को दी जाएगी। उन्होंन कहा संभावित कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में बचाव की सभी तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल आवश्यक है। जिससे पर्याप्त इंतजाम और अस्पताल व्यवस्था के संदर्भ मे सारी तैयारियां का सही निरीक्षण किया जा सकता है।
नोडल अधिकारी डॉ बी एल संजय ने बताया कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकोन के देश में लगभग 73 मामले सामने आ चुके हैं।  जनपद में  भी सतर्कता बरती जा रही है।जनपद में अभी ओमिकोन  का कोई  केस नहीं है फिर भी कोरोना के नए वैरिएंट से ग्रसित कोई मरीज आता है तो उसकी देखभाल व इलाज पूर्ण व्यवस्था की जा चुकी है। अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं ।उन्होंने बताया जनपद के उदि, भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी तैयारियों को परखने के लिए   मॉकड्रिल की गई आओर तैयारीयों को परखा गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने