*डीलर की अनुपस्थिति में मिलीभगत से खाद्यान्न उठाया व वितरण किया जा रहा*
*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम मुढी खोयला के डीलर जय दयाल की तबियत विगत तीन-चार माह से खराब चल रही है, जो कि अपना इलाज ग्वालियर व अब झांसी में करा रहे हैं। डीलर की अनुपस्थिति में आखिर किसके द्वारा खाद्यान्न उठाया व बांटा जा रहा है। इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक रामराज से बात की तो उन्होंने बताया डीलर के नीचे एक सहायक नियुक्त किया जाता है, जो खाद्यान्न उठा और बांट सकता है। जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। डीलर के अस्वस्थ होने पर मेडिकल का प्रावधान है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों की मिलीभगत से डीलर की अनुपस्थिति में दूसरे व्यक्ति को खाद्यान्न उठाया व वितरण कराया जा रहा है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know