*ट्रेनों के ठहराव के लिये दिया रेल मंत्री के नाम दिया ज्ञापन*
*अछल्दा,औरैया।* कस्बा वासियों ने रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के नाम एक ज्ञापन स्टेशन उपअधीक्षक अमित सिंह को दिया है जिसमें पसेंजर ट्रेनों को चलाये जाने की मांग की गयी है तथा पहले से रेलवे स्टेशन चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी है l दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन पर पिछले लगभग 2 वर्ष से ट्रेनों का ठहराव नहीं है। पिछले लॉकडाउन से बन्द पड़ी ट्रेनों में से एक पैसेंजर ट्रेन जो कि टूण्डला से कानपुर के बीच चल रही है उसको भी स्पेशल ट्रेन का दर्जा देने के बाद चलाया जा रहा है, जबकि रेल मंत्रालय द्वारा सभी ट्रेनों से स्पेशल ट्रेन का दर्जा हटाने जाने के निर्देश दिये गये हैं लेकिन इस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को चलाये जाने के बाद आम नागरिक दोगुने किराये पर यात्रा कर रहा है लेकिन रेल मन्त्रालय द्वारा बाकी की पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलाया गया है न ही रेलवे स्टेशन पर पहले रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ही ठहराव हो सका है। ज्ञापन देने वालों में महेश चन्द्र कौशल, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, सानू खान,रेनु द्दीन, पटूं रंगरेज़, वसीक अहमद, कुलदीप, राहुल दिवाकर, मेहंदी हसन, अजब सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know