*दुकान में लगी आग से हजारों का सामान जला*
*कंचौसी*।दिबियापुर थाना कंचौसी चौकी क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी में अचानक एक परचून की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान का सामान जलकर स्वाह हो गया और दुकानदार ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंकित गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पुरानी सब्जी मंडी में ही परचून की दुकान किये हैं, बीती रात पीड़ित अपने भाई यश के साथ अपनी दुकान में ही सोया हुआ था। इसी दौरान रात्रि तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते दुकान में रखे सामान ने भी आग पकड़ ली। दुकान में आग लगती देखकर वहां सोया पीड़ित और उसका भाई किसी प्रकार से बाहर कूद गया।पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा किसी प्रकार आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी मात्रा में सामान जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित के अनुसार आग के कारण दुकान में रखा खाने पीने के सामान सहित हजारों रुपये का सामान भी जल गया।कंचौसी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know