*औरेया । रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबारी गिरफ्तार*
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) फफूंद थाना ने हन्नानऑनलाइन एंड मोबाइल शॉप संचालक को औरेया से गिरफ्तार किया है । उसके पास से मौके पर कुल 15 ई टिकट, मूल्य रुपया 22281.63 बरामद हुई है ।
आरपीएफ के उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन में फफूंद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में ASI लाखन सिंह ,HC रामअधार राठौर ,HC राजेन्द्र सिंह ,CT राकेश कुमार , HC सुरेन्द्रनाथ तिवारी , HC सैयद अली अब्बास , CT धर्मेन्द्र कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी पर बनाए जा रहे ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले एजेंटों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान सलमान अली पुत्र इरशाद अली उम्र 25 वर्ष निवासी तिलक नगर जमाल शाह थाना औरैया जिला औरैया को उसके मोबाइल शॉप से गिरफ्तार किया
सलमान अली ने पूछताछ में बताया वह आईआरसीटीसी का आधिकारिक अधिकृत एजेंट नही है फिर भी मोबाइल शॉप की आड़ में कई पर्सनल यूजर आई0डी0 बनाकर उससे रेलवे की ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को कीमत मूल्य से अधिक लेकर बेचने का अवैध कार्य करता था जिससे कम समय मे अधिक पैसा मिलता था ।
वही औरेया समेत आस पास के जनपदों में आरपीएफ की इस कार्रवाई से रेलवे के टिकट का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know