ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक 6, 11, 21 को दिनेश कुमार पुत्र मुखलाल पाल निवासी पक्षय पुरवा थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर बताया कि मैं भैया दूज में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एरवाकटरा जा रहा था कि भगत सिंह चौराहे पर मेरा बच्चा आयुष उम्र करीब 3 साल कहीं खो गया है की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हेड कांस्टेबल 206 विश्वनाथ सिंह व महिला कांस्टेबल 1122 दीक्षा के थाने से रवाना होकर तत्काल उपरोक्त बच्चे की तलाश में भगत सिंह चौराहे से होते हुए बेला तिराहा दुर्गा मंदिर तिराहा पर तलाश किया गया आयुष फीडर रोड पर अकेला रोता हुआ मिला थाने पर लाकर माता-पिता को सुपुर्द कर थाना से रुखसत किया गया हिदायत मुनासिब की गई।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत
बल्लू शर्मा
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know