Top News

औरैया मुख्यमंत्री ने दी औरैया को बड़ी सौगात

औरैया मुख्यमंत्री ने दी औरैया को बड़ी सौगात

स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा

यूपी के औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को दी बड़ी सौगात ।
भारत माता की जय वनदे मातरम के साथ अपना भाषण शुरू किया ।
आज के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पर्व व पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद आये सभी भाई व बहनों को दीपावली व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । हमारी सरकार विकास की परियोजना को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहे है । औरैया जनपद में 250 करोड़ का मेडिकल कालेज व 109 करोड़ की अन्य योजनाओं की लोकार्पण करता हुआ आप सभी को बधाई देता हूँ 
कुछ दिन पहले मैं औरैया आया था जब जनपद बाढ़ की त्रासदी में था , उस समय किसानों की फसलों को नुकसान हुआ , मकान खराब हो गए थे , मैंने दौरा किया चाहे बाढ़ से या किसी अन्य प्रकार से नुकसान हुआ उसका मुआआवजा सरकार ने घर तक पहुंचाया ।
सरकार पीड़ित किसान बेरोजगारो के साथ है ।
औरैया जनपद का खुद का मेडिकल कालेज का सपना साकार हो रहा है यह मेडिकल का शिलान्यास करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है ।
इस मेडिकल कालेज से राहत के साथ शिक्षा के क्रम में भी आगे बढ़त होगी ।
280 करोड़ की लागत से बन रहा है मेडिकल कालेज , यहां पर 109 करोड़ की लागत से 12 अन्य योजनाओं के शिलान्यास हुआ जिसमें चिकित्साकेंद्र , किसान केंद्र , अग्निशमन केंद्र , सेतु वआदि है ।
आपको सपा व कांग्रेस बसपा से पूछना चाहिए कि सभी दलों ने शाशन किया , लेकिन स्वास्थ्य की बात करें  तो 2017 में bjp की सरकार बनते ही लाइफ़ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस उपलब्ध कराई ।
इस एम्बुलेंस की बड़ी उपलब्धता है जीवन देने में । bjp सरकार ने सबसे ज्यादा मेडिकल कालेज बनवाये है ।
70 वर्षों में सिर्फ 12 मेडिकल कालेज है , हमारी सरकार ने 58 मेडिकल कालेज दिए है ।
आज प्रदेश बदल रहा है आज प्रदेश की छवि बदल रही है ।
कानून व्यवस्था के तहत माफियाओं का सफाया कराया आज माफिया पर बुलडोजर चल रहा है तो इन माफियाओं के शरणदाता पर भी बुलडोजर चलेगा ।
पर्व व त्योहार पर दंगे शुरू हो जाते थे व्यापारियों की कमाई लुट जाती थी , झूठे मुकद्दमे लगाए जाते थे लेकिन साढ़े 4 वर्ष में 1 भी दंगा नही हुआ , जिसने भी दंगा किया उसकी 7 पीढियां बरतें भरते तक तक जाएगी ।
हम योजनाओं में कोई भी भेदभाव नही करते है ।
मोदी सरकार ने मई से नवम्बर तक फ़्री राशन , कोरोना के लिए दिसम्बर जनवरी फरबरी मार्च तक 35 किलो खाधान के साथ 1 किलो दाल नमक चीनी तेल भी देंगे ।
पात्र गृहस्थी के लिए प्रति व्यक्ति 5किलो राशन के साथ दाल नमक तेल आदि देंगे जोकि दिसम्बर से मिलना शुरू हो जाएगा ।
दीपावली के अवसर पर मोदी जी ने पेट्रोल डीजल में भारी कटौती की ।
पहली बार 12 रुपये की कमी की है ।
हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार किया , बेरोजगार को रोजगार किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है ।
कोरोना काल खंड में आपने गाइड लाइन का पालन किया , मुझे स्वर्गीय विधायक रमेश दिवाकर के निधन पर बहुत दुःख है में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ ।
कोरोना समाप्त नही हुआ है , वैक्सीन फ्री में चेकप आदि सभी को 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी ।
आपने पिछली बार 3 विधायक औरैया को दिए अबकी बार फिर से भाजपा को भारी बहुमत से जिताये ।
अबकी बार 350का आंकड़ा पार होगा ।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना , सांसद रामशंकर कठेरिया , जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राम मिश्रा , जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य व राजसभा संसद गीता शाक्य समेत जिले के आलाधिकारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने