*समाधान दिवस में लेखपाल की हुई तबीयत खराब*
*फफूंद,औरैया।* समाधान दिवस में आये लेखपाल की अचानक हालत बिगड़ गई। वहां मौजूद पुलिस स्टाफ व उनके लेखपाल साथियो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उपचार के वाद परिजन के साथ घर भेज दिया गया।
शासनादेश पर थाने में ही पीडितो को न्याय दिलाने के लिए शनिवार के दिन समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर शनिवार को फफूंद थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। समाधान दिवस में लेखपालो के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद था तभी 58 वर्षीय औरैया के मोहल्ला सत्तेशव निवासी लेखपाल मोहन सिह को अचानक तबीयत खराब हो गई, और वह चक्कर खाकर वही पर गिर गये। तभी वहां मौजूद लेखपाल व पुलिस स्टाफ ने प्रथमिक स्वास्थ केंद्र फफूंद में भर्ती कराया जहां पर उपचार होने के वाद परिजन के आने पर परिजन उनको लेकर अपने घर चले गये।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know