■ *207 घण्टे का वर्च्युअल कवि सम्मेलन का विश्व रिकॉर्डधारी संस्था "बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम" द्वारा आयोजित "उत्तराखंड काव्य महोत्सव" में भाग लेंगे देश-प्रदेश के प्रख्यात काव्य प्रेमी*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
उत्तराखंड
207 घण्टे का अनवरत व आश्चर्यजनक वर्च्युअल कवि सम्मेलन करा कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था "बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम" द्वारा 14 नवम्बर को आयोजित "उत्तराखंड काव्य महोत्सव" में दिल्ली के प्रख्यात युवा कवि रिंकू निगम भी अपनी साहित्य साधना की खुशबू बिखेरेंगे।।
प्रख्यात सहित्यिक संस्था "बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम" के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी के सानिध्य में 14 नवंबर को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर के नगर पालिका परिसर में साहित्यिक कुम्भ का यह कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव के नाम से आयोजित होगा l जिसमें संस्था के विभिन्न राज्यों के प्रभारी व प्रतिभागी सहित लगभग 205 प्रख्यात कलमकारों को आमंत्रित किया गया है l जिसमें बुलंदी संस्था के चीफ टेक्निकल हेड व सुप्रसिद्ध युवा कवि रिंकू निगम के इस काव्य महोत्सव कुंभ मे शामिल होने से कार्यक्रम की रौनक बढ़ जाएगी।
फ़ोटो-
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know