बिधूना। औरया पुलिस द्वारा घरों में डकैती डालने वाले छमार गैंग के विगत 03 वर्ष से वांछित 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त साहिब उर्फ मुनाजिर को एस ओ जी टीम व थाना बेला टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार।
मंगलवार की देर रात जनपद में अपराध व अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा इनामिया/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु • पुलिस अधीक्षक औरया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी विधूना के नेतृत्व में आज दिनांक 16.11.2021 को थाना बेला पुलिस व एस ओ जी टीम द्वारा बेला विधूना रोड पर कैथावा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की मोटर साइकिला व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने प्रयास किया गया परन्तु चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगा लिया। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर नव निर्मित फायर स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया ।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया जिसके फलस्वरूप संदिग्ध व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। जिसे तत्काल CHC सहार में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया जहाँ से पी०जी०आई० सैफई रेफर किया गया है। जनपद की फील्ड युनिट व उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
गोली लगने घायल से पूछतांछ का विवरण- घायल व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम साहिब उर्फ मुनाजिर उर्फ शैफ पुत्र आदिल खाँ उर्फ शेर खाँ निवासी स्टेशन रोड कजड़ बस्ती थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद बताया उपरोक्त अभियुक्त थाना बेला में पंजीकृत मु0अ0सं0 352/18 धारा 394/411 IPC से संबन्धित है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह अपने साथियों के • साथ मिलकर एकांत वाले घरों में दिन में रैकी करके रात में घटनाओं को अंजाम देते हैं। वर्ष 2018 में उसने अपने 03 • साथियों के मिलकर थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पुर्वा तरा में घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का छेमार गैंग का सदस्य है जिसकी गिरफ्तारी हेतु STF व अन्य जनपदों की पुलिस प्रयास कर रही थी अभि0 द्वारा अपने साथियों के साथ कई जनपदों में लूट, डकैती, अन्य घटनाओं में संलिप्त है, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know