■ *भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व कस्बा वासियों ने शोक संवेदना प्रकट की*
घनश्याम सिंह
औरैया
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री व समाजसेवी शीलू कुशवाहा की मां के असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।।
प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बा बेला के युवा समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी युवा नेता शीलू कुशवाहा की मां रानी देवी का रविवार की दोपहर निधन हो गया,जानकारी पाकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं,समाजसेवियों,अधिकारियों मोनू सेंगर प्रदेश अध्यक्ष, सुधांशु द्विवेदी, राज्य सभा सांसद प्रतिनधि मुकुट सिंह, विमल द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष अक्कू ठाकुर,
अनिल शुक्ला, सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश मंत्री, बेला थाना अध्यक्ष जीवाराम,उप निरीक्षक पान सिंह,राममिलन, आरक्षी सनोज यादव, अभिषेक पटेल,पत्रकार सलमान खान,शुभम बाबू,विनीत चतुर्वेदी, पप्पू वर्मा,गुरु प्रसाद अग्निहोत्री,इंद्रपाल यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अंबुज सिंह"मोनू" आदि ने शीलू कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर उन्हें धैर्य बंधाते हुए उनकी दिवंगत मां एवं समाज सेविका रानी देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।।
फ़ोटो-
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know