■ *प्रबन्धकों,शिक्षकों,छात्रों व क्षेत्र वासियों ने जताया शोक*
घनश्याम सिंह
औरैया
जनपद के नारायण इंटर कॉलेज मल्हौसी के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन से क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर दौड़ गयी,निधन का समाचार पाकर प्रबन्धकों,शिक्षकों व छात्रों ने शोक जताया है।।
नारायण इंटर कॉलेज मल्हौसी के पूर्व प्रधानाचार्य व
आध्यात्मिक विद्वान स्व. गेंदा लाल शाक्य कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे,वे वर्तमान समय में कस्बा बेला के मंडी समिति रोड स्थित आवास पर रह रहे थे,जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया,उनके निधन का समाचार पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी,पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर नारायण इंटर कॉलेज मल्हौसी के प्रबंधक रोहित सेंगर,प्रधानाचार्य जय विजय सिंह,कुंअर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज बेला के प्रबंधक राजेश सिंह चौहान,प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह, कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर के प्रबंधक रवींद्र राजपूत, प्रधानाचार्या नीलम राजपूत,आकांक्षा जूनियर हाईस्कूल याकूबपर के प्रबंधक डॉ रामसेवक यादव आदि ने शोक जताया है।।
फ़ाइल फ़ोटो-
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know