Top News

छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया

*छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया*

*औरैया।* शहर के गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया। स्वीप कोर कमेटी के सदस्य पत्रकार सुरेश मिश्रा ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपना वोट बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद में 18 से 19 वर्ष और 20 से 29 वर्ष के युवाओं का वोट का प्रतिशत बहुत कम है जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि साक्षरता के मामले में औरैया जनपद प्रदेश में सम्मानजनक स्थान पर है इसी प्रकार युवा अपना वोट बनवाकर इस अभियान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर जागरूक नागरिक बनें। महाविद्यालय के छात्रों ने कहा कि इस अभियान को वह लक्ष्य तक ले जाकर जनपद को पहला स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे।
महाविद्यालय के प्रबंधक रंजीत प्रताप सिंह राजावत ने महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीपाल सिंह को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक कक्षाओं में नियमित रूप से जाकर छात्र/ छात्राओं से अपना वोट बनवाने की अपील करें। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्रीपाल सिंह, प्रो. सोनी चतुर्वेदी, प्रो अवधेश कुमार, प्रो. ऋषि त्रिपाठी, आलोक जादौन,  पवन कुमार दीक्षित, राम जी शुक्ला, दीपू गुप्ता एवं अपर सूचनाधिकारी अनिल कुमार सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने