*बालिका व युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत हो गई। बालिका के मां और पिता के बीच विवाद होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह से शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी एक युवक की गुरुवार की देर शाम अचानक हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे आनन-फानन निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालिका व युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका व युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मोहल्ला बनारसीदास औरैया निवासी अमित की 5 वर्षीय पुत्री आलिया कि गुरुवार की देर शाम अचानक हालत बिगड़ गई, जिसपर परिजन उसे निजी साधन से तुरंत जिला अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका की मां अनुराधा ने बताया कि उसकी पुत्री आलिया को 3 दिन से बुखार आ रहा था। प्राइवेट चिकित्सक ने उसे डेंगू की जानकारी देते हुए इलाज शुरू कर दिया। गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने पर डेंगू की पुष्टि होते ही डॉक्टर ने उसकी बेटी को कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाने के दौरान बालिका की हालत बिगड़ गई। जब वह उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची तभी डॉक्टरों ने उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया। पुत्री की मृत्यु की सूचना पर उसका पिता अमित अस्पताल पहुंचा , तथा अपनी पत्नी अनुराधा पर पुत्री को मारने का आरोप लगाया। अमित ने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण वह इटावा में रहता है। दोनों के विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद मृतक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
इसी तरह से मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी मृतक रामबाबू 36 वर्ष पुत्र गजोधर के भाई रोहित ने जानकारी देते हुए बताया उसका भाई रामबाबू घर के बाहर समोसे बेचने का काम करता था। गुरुवार की शाम कुछ सामान खरीदने बाजार गया था। बाजार से लौटने के बाद उसका भाई कमरे में चला गया। कमरे में अचानक उसे उल्टियां होने लगी। जिस पर वह अपने भाई रामबाबू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में जानकारी लेने पर नरायनपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बालिका एवं युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know