Top News

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद औरैया जनपद के युवा जिला अध्यक्ष रजत गुप्ता बने

*अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद औरैया जनपद के युवा जिला अध्यक्ष रजत गुप्ता बने*

कस्बा फफूँद में गांधी जयंती पर जयंती संध्या के दिन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की जिला स्तरीय बैठक अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नेतृत्व में की गई| बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता रहे| कार्यक्रम के आयोजक परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र पोरवाल रहे| बैठक का संचालन प्रेम चंद्र गुप्ता ने किया| डॉ. सुमंत गुप्ता ने अपने सम्बोधन में बताया की हमारी वैश्य एकता कमजोर होती जा रही है हमे इसे मजबूत बनाना है| वैश्य समाज को राजनीति में अन्य समाज के हमे नहीं आने देते इसलिए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं टिकट मांगो यात्रा मेैनपुरी में निकालने जा रहा हूँ| औरैया जनपद के वैश्य समाज से कहा की मैं यात्रा का निमंत्रण देने आया हूँ| सभी वैश्य समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में साथ चलना तभी हमारे समाज को सभी दल सीटें देंगे अन्यथा हम ऐसे ही पिछलगू बने रहेंगे और हमे कुछ प्राप्त नहीं होगा| जनपद औरैया में वैश्य समाज के तीन लोगों ने चेयरमैन सीटें जीतकर जो वैश्य समाज का झुका हुआ सर फिर से ऊँचा कर दिया है इस बात पर चर्चा करते हुए डॉ. सुमंत गुप्ता ने पूरे जनपद को बधाई दी और हौसला बढ़ाया|
कंचौसी के कर्मठ शील, इमानदार, समाजसेवी रजत गुप्ता को औरैया जिला का युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता द्वारा मानयोनित किया गया|

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने