■ *प्रशिक्षण शिविर में ग्रह वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव द्वारा महिलाओं को किचन गार्डन के लिए घर पर नर्सरी तैयार करने की वैज्ञानिक विधियां बताईं गयीं*
घनश्याम सिंह
औरैया
कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा औरैया में ग्रह वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को किचन गार्डन के लिए घर पर
नर्सरी तैयार करने की वैज्ञानिक विधियां बताईं गयीं।।
प्रशिक्षण शिविर में ग्रह वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने महिलाओं को किचन गार्डन के लिए घर पर नर्सरी तैयार करने की वैज्ञानिक विधियां बताते हुए कहा कि घर के
एक कोने में लो टनल द्वारा नर्सरी तैयार की जा सकती है, उन्होंने बताया की आप अपने घर में एक भाग मिट्टी एक भाग गोवर् खाद और एक भाग कोको पिट या लकड़ी का बुरादा मिलाकर बढ़िया मिक्सर तैयार कर लें। इसके बाद प्लास्टिक की पानी पीने वाली डिस्पोजल गिलास में नीचे छेद कर इस मिक्सर को भरे और उंगली से बीच में जगह बना कर बीच में सब्जी के बीज डाल कर बंद कर दें। और इसे एक जगह समतल स्थान पर सारी डिस्पोजल ग्लास को लाइन से लगा दे और ईट से चारों तरफ उसकी घेराबंदी कर गोलाकार तार के एंगल लगाकर उसको नेट द्वारा ढक कर चारों तरफ नीचे नेट को मिट्टी में दबा दें ताकि कोई बाहरी कीट इसमें प्रवेश ना कर सके हां अगर आपके घर में नेट नहीं है तो आप पुरानी मच्छरदानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे हमारी नर्सरी सुरक्षित रहेगी और बीज का जर्मिनेसन के ४ दिन बाद कृभको /इफको के एन. पी. के. (नाइट्रोजन पोटैशियम फास्फोरस) 18 -18- 18/ 19 -19- 19 का 1% / 1 ग्राम को
१ लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करें ताकि नर्सरी अच्छी तरह ग्रोथ कर सकें लगभग 24 से 25 दिन में नर्सरी ट्रांसप्लांट की स्टेज पर आ जाती है इसे दूसरी जगह ट्रांसप्लांट कर सकते हैं इस प्रकार आप अपने घर में बाहर से नर्सरी खरीदने की अपेक्षा स्वयं तैयार कर खराब पड़े प्लास्टिक डिस्पोजल का भी सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know