Top News

इटावा जा रहे रेलवे के डीआरएम अचानक फफूंद स्टेशन पर रुके , रेल अधिकारियों के फूले हाथ पांव

(1)-इटावा जा रहे रेलवे के डीआरएम अचानक फफूंद स्टेशन पर रुके , रेल अधिकारियों के फूले हाथ पांव


स्टेशन परिसर से जीआरपी का भोजनालय हटाने , कालोनी में जलभराव से निजात दिलाने के निर्देश दिए दिबियापुर । कानपुर से परख टावर बैंगन से इटावा जा रहे उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के डीआरएम शुक्रवार को अचानक अपनी ट्रेन को फफूंद रेलवे स्टेशन पर रोके जाने का निर्देश दिया। अचानक डी आरा एम की ट्रेन रकने से स्टेशन प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीँ उन्होंने ने स्टेशन व रेलवे कॉलोनी का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
फ्लाईओवर के नीचे लटक रही केबिल नाराजगी जताई उसे हटाने के निर्देश दिए। जबकि रेलवे कॉलोनी में जलभराव की समस्या से निजात के लिए तत्काल ही नाला की सफाई करने को कहा । रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के बने अस्थाई भोजनालय को प्लेटफार्म की जगह दूसरे स्थान पर लगवाने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश देकर वह इटावा के लिए रवाना हो गए।शुक्रवार को इटावा जाते समय फफूंद रेलवे स्टेशन पर रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा का परख टावर बैंगन अचानक फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुक गया । जानकारी होने पर स्टेशन अधीक्षक अर्जुन , आरपीएफ प्रभारी दिनेश व जीआरपी पुलिस व स्टेशन पर मौजूद अन्य कर्मचारी आनन-फानन में ट्रेन के समीप पहुंचे। जिसके बाद डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक से आवश्यक जानकारी लेकर फफूंद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान प्लेटफार्म पर लगी हुई लकड़ी व सीमेंट की बेंचो को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए ।
साफ-सफाई के विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेलवे जीआरपी चौकी के समीप पुराने समय से बन रहे भोजन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया और बने हुए चूल्हे व रखी हुईं टीन को हटवा कर प्लेट फार्म के बाहर मैस चालू कराने के आदेश दिए । इस दौरान प्लेटफार्म पर बनी क्यारियों में फूलदार पौधों लगाए जाने के भी आदेश दिए । जिसके बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी पहुंचकर जलभराव की समस्या को देखा और उन्होंने तत्काल नाला की सफाई कर पानी निकालने के आदेश दिए ।बाद में आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे के कर्मचारियों की रहने वाली आवासों की भी मरम्मत कराकर सफाई रखने को कहा ।आरपीएफ बैरक के पास खाली पडी जगह में पत्थर बिछाने के भी आदेश दिए हैं। बताते चलें कि फफूंद रेलवे स्टेशन ऐ ग्रेड का रेलवे स्टेशन है माना जा रहा है कि जल्दी रेलवे के जीएम का दौरा होने वाला है । जीएम के दौरे से पूर्व डीआरएम ने फफूंद स्टेशन रूककर निरीक्षण किया । बाद में वह इटावा की ओर चले गए व शाम 4 बजे ट्रेन से कानपुर निकल गए। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को चैन की साँस ली । इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह ,आरपीएफ प्रभारी दिनेश, जीआरपी से राज कुमार समेत रेलवे के तमाम कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने