*आदर्श पुरुषोत्तम श्रीराम ने सदैव सदाचार प्रस्तुत किया और समाज को अच्छी राह दिखाई -अनीता ओम बाथम सक्रिय सपा नेत्री व संभावित प्रत्याशी बिधूना विधानसभा*

*आदर्श पुरुषोत्तम श्रीराम ने सदैव सदाचार प्रस्तुत किया और समाज को अच्छी राह दिखाई -अनीता ओम बाथम सक्रिय सपा नेत्री व संभावित प्रत्याशी बिधूना विधानसभा*
 ■ * बिधूना विधान सभा क्षेत्र की जनता के सुख दुःख में साथ निभाने का दिया आश्वासन
घनश्याम सिंह
औरैया
जनपद के कस्बा ऐरवा कटरा में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का प्रख्यात सपा नेत्री व बिधूना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रबल दावेदार अनीता ओम बाथम ने उद्घाटन किया, इस मौके पर अनीता ओम बाथम ने कहा कि आदर्श पुरुषोत्तम श्रीराम ने सदैव सदाचार प्रस्तुत किया और समाज को अच्छी राह दिखाई तथा अन्याय का दमन किया।।

जनपद के कस्बा ऐरवा कटरा में आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम का प्रख्यात सपा नेत्री व बिधूना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रबल दावेदार अनीता ओम बाथम ने उद्घाटन करते हुए कहा कि  बहुत ही खुशी की बात है कि आप लोगों ने इस पवित्र मंच पर हमें आमंत्रित किया,इसके लिए यहां के समस्त संयोजक संचालक और सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करती हूं, इस पावन समय पर समस्त लोगों का आवाहन करूंगी कि वह भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें,आदर्श पुरुषोत्तम श्रीराम ने सदैव सदाचार प्रस्तुत किया और समाज समाज को अच्छी राह दिखाई तथा अन्याय का दमन किया इस अवसर पर हम अपने सभी भाइयों बहनों तथा बच्चों का आवाहन करते हैं कि भगवान श्री राम के चरित्र का अनुकरण अवश्य करें बड़े बूढ़ों का सम्मान करें, भगवान श्रीराम प्रातः उठकर अपने माता पिता और गुरुजनों का अभिवादन करते थे इसी तरह हमारे बच्चे भी प्रातः उठकर माता-पिता गुरुजन तथा धरती मां को प्रणाम अवश्य करें इससे बच्चों में बुद्धि और बल की वृद्धि होगी, भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सभी लोग लोगों के सुख दुख में शामिल  हों,भगवान श्री राम ने सदैव पापियों अन्यायियों का संहार किया,अगर हम भगवान श्री राम और सीता माता के चरित्र का अनुकरण करेंगे तो निश्चय ही हम महान होंगे और हमारा कल्याण होगा कार्यक्रम में हमें आमंत्रित करने के लिए हम यहां के समस्त आयोजकों का पुनः धन्यवाद देते हुए आश्वासन देती हूँ कि मैं सदैव आपके दुःख- दर्द में शामिल रहूंगी,आप जब पुकारेंगे हम हाजिर होंगे,इस मौके पर
रामलीला समिति के अध्यक्ष  सरमन सिंह,प्रबन्धक इंद्र प्रकाश तिवारी, गौरव गुप्ता उपाध्यक्ष,वीनू सक्सेना उप प्रबंधक,अरुण कुशवाह कोषाध्यक्ष, विजय कुमार,मंटू तिवारी मंच संचालक,सचिन गुप्ता ऑडिटर,मोहित कुशवाह मंत्री,रतन पोरवाल महामंत्री,संतोष यादव,प्रकाश चंद्र जिला पंचायत सदस्य,योगेंद्र कश्यप,नीरज कश्यप सहित अनेक समाजसेवी,सपा कार्यकर्ता,रामलीला दर्शक श्रद्धालु उपस्थित थे।।
     फ़ोटो कार्यक्रम को संबोधित करतीं सपा नेत्री

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने